करनैलगंज/गोण्डा - थाना को0 करनैलगंज के ग्राम गौरवा खुर्द में ताजिया निकालने के मार्ग को बिना किसी उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए परिवर्तित कर वैकल्पिक मार्ग से ताजिया ले जाने का आश्वासन देने,ताजियादारान द्वारा ताजिया उठाने के समय भ्रम की स्थित उत्पन्न हुई,
उक्त कृत्य शासन और उच्चाधिकारियों द्वारा दिये निर्देशों के विपरीत होने के फलस्वरूप अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही/ उदासीनता प्रदर्शित करने के संबंध में उ0नि0 शादाब आलम व उ0नि0 परशुराम सिंह थाना को0 करनैलगंज को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment