आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भेड़ियाकोट गजसिंहपुर निवासी केशो यादव पुत्र श्याम बिहारी यादव ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि जमीनी रंजिश को लेकर रविवार की रात लगभग नौ बजे विपक्षीगण अपने घर के सामने बाग में भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुये मूक्का थप्पड़ लाठी डण्डा से मारने लगे। हल्ला गुहार करने पर विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये।
थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर भेड़ियाकोट गजसिंहपुर निवासी केतार नाथ यादव ,सावित्री एवं बनुआ थाना उमरी बेगमगंज निवासी राजाबाबू के खिलाफ मारपीट की विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
No comments:
Post a Comment