Aug 27, 2023

कोतवाली कैसरगंज:न्यायालय द्वारा जारी वांछित अभियुक्तों की जारी गिरफ्तारी वारंट के तहत पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल


सराहनीय कार्य कोतवाली कैसरगंज द्वारा पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा विशेष अभियान चलाकर न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी अधिपत्र में नामित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए आदेश निर्देश के क्रम में अभियान को पूर्ण रूप से प्रभावी एवं वंचित कार्रवाई करने हेतु प्राप्त हुए आदेश के क्रम में अपर अधीक्षक कुँवर ज्ञानंजय सिंह व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह कैसरगंज द्वारा गठित टीमों द्वारा आज दिनांक 27 तारीख को 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई है वारंटीगण पवन कुमार,फकीरे लोध, अशोक कुमार, राम सहाय कि संबंधित मुकदमा 323 504/34 थाना कैसरगंज जनपद बहराइच नान्ह सिंह,मुन्ना सिंह, राजेश, चेनु संबंधित मुकदमा 114/02 धारा 323/504 को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली कैसरगंज प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह उप निरीक्षक रमेश चंद्र हरिंदर सिंह कैसर खान रंजीत भारती व हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह राजीव कुमार विनीत सिंह और कांस्टेबल योगेंद्र सिंह विवेक द्विवेदी राजकुमार गौतम अभिषेक पाल के द्वारा गिरफ्तारी की गई है। इसके लिए क्षेत्र में भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है

No comments: