पव्लिक अप्रूबल रेटिंग में जरवल रोड थाना प्रभारी को प्रथम और दरगाह शरीफ प्रभारी निरीक्षक को मिला दूसरा स्थान
|
बहराइच --अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन महोदय के निर्देशन में चलाया जा रहा है पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम में माह जून के लिए कराए गए ऑनलाइन पोल के माध्यम से आईजीआरएस, ट्विटर, डायरेक्ट पोल, FIR फीडबैक, पासपोर्ट व चरित्र सत्यापन कुल 5 स्तंभों पर प्रति माह वोटिंग कराई जाती है जिसमें माह जून की वोटिंग में थाना प्रभारी जरवल रोड श्री दद्दन सिंह द्वारा 80.90 % अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है जबकि प्रभारी दरगाह शरीफ श्री हरेन्द्र कुमार मिश्रा कुल 79.19% अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर तथा प्रभारी निरीक्षक रामगांव श्री अमितेन्द्र सिंह कुल 76% अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। |
आईजीआरएस व FIR फीडबैक कुल 2 स्तंभों पर माह जून की वोटिंग में प्रभारी निरीक्षक दरगाह शरीफ श्री हरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा 80.74% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जबकि प्रभारी निरीक्षक जरवल रोड श्री दद्दन सिंह कुल 75.30% अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर तथा प्रभारी निरीक्षक श्री शैलेश सिंह 68.92% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।
No comments:
Post a Comment