Aug 30, 2023

घर चढ़कर पिता को पीटा, पुत्र ने कराया मुकदमा दर्ज

घर चढ़कर पिता को पीटा, पुत्र ने कराया मुकदमा दर्ज

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत उल्टहवा मांझा निवासी सोमई यादव ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मंगलवार की शाम तकरीबन साढ़े चार बजे विपक्षी घर चढ़कर आये तथा पीड़ित के पिता को अनायास धमकाते हुए भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए लाठी डण्डा से मारने लगे।
      थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

No comments: