चौपहिया वाहन पर बकरा बकरी लादकर चोर हुये फरार
आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।।थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत डेहरास में गत 22 अगस्त की रात्रि में चौपहिया वाहन से आये चोर बीस बकरा व बकरी लादकर चोरी कर ले गये। जिससे पशुपालक का तकरीबन दो ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ। ग्राम डेहरास डीहा के रहने वाले मेराज ने गांव के ही व्यक्ति शामिल होने का आरोप लगाते हुए इसकी तहरीर पुलिस को दी है। पीड़ित मेराज ने बताया कि रात में चौपहिया वाहन से आये चोर उसकी बकरा बकरी खोलकर गाड़ी में लादने लगे। तभी बकरियों की आवाज सुनकर सो रहा उसका भतीजा जाग गया, जब तक ग्रामीण दौड़ते तब तक चोर वाहन पर बकरा बकरी लादकर फरार हो गये। इस बाबत परसपुर के थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय का कहना है कि मामले की जाँच कराई जा रही है।
No comments:
Post a Comment