आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। नगर पंचायत के कार्यशाला परिसर में खड़े कूड़ा कचरा उठाने वाली गाड़ी ई- रिक्शा की अज्ञात चोर रात में बैटरी खोल ले गये। शुक्रवार की सुबह कर्मियों को इसकी जानकारी होने पर सम्बंधित अधिकारी ने इसकी तहरीर पुलिस को दी। इस बाबत थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि मामला संज्ञान में है। सीसीटीवी फुटेज खंगलवाया जा रहा है। चोरी प्रकरण की जाँच कराई जा रही है।
प्रकरण एक-
ग्राम चरहुंवा में वीरेन्द्र सिंह नामक किसान का पानी मोटर गत आठ अगस्त की रात में चोर खोल ले गए। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी। पीड़ित ने पुलिस को इसकी तहरीर दी है।
प्रकरण दो-
ग्राम रघुनाथ पुरवा मधईपुर खांडेराय के रहने वाले अजय कुमार सिंह नामक किसान का विद्युत मोटर चोर खोल ले गए। गत जुलाई माह में धान फसल की सिंचाई में लगा किर्लोस्कर मोटर पम्पिंग सेट चलाकर भोजन के लिये घर आया। तभी उसका मोटर अज्ञात चोर खोल ले गये।
प्रकरण तीन-
गत जुलाई माह में ग्राम मोहना स्थित पंचायत भवन में कम्प्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर बैटरी, इन्वर्टर, सीपीयू, डेस्कटॉप, कैमरा, प्रिंटर मशीन, कैमरा टीवी सहित वीआईपी दो कुर्सी व अन्य सामान चोरी हो गया। ग्राम सचिवालय में कार्यरत पंचायत सहायक ने पुलिस को तहरीर दी।
प्रकरण चार-
नगर पंचायत के वार्ड पाँच गड़रिया पुरवा के रहने वाले भीखम नामक युवक की मोटरसाइकिल जुलाई माह में सब्जी खरीदते समय मुख्य चौराहा से चोरी हो गयी।
No comments:
Post a Comment