गरीब दुकानदारों का रक्षाबंधन चढ़ा सीएम के कार्यक्रम की भेंट
करनैलगंज/गोण्डा - अरसे से तमाम आस संजोए बैठे गरीब दुकानदारों का रक्षाबंधन त्योहार सीएम के कार्यक्रम की भेंट चढ़ गया जिससे जहां एक ओर क्षेत्र के खरीददारों को दिक्कत हुई तो वहीं दूसरी ओर मिठाई और रक्षाबंधन सहित अन्य तरह के तमाम दुकानदारों के लिए यह त्योहार फीका साबित हुआ। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करनैलगंज तहसील क्षेत्र के पाल्हापुर में बाढ़ निरीक्षण और बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरण का कार्यक्रम लगा था,जिसे लेकर अभेद सुरक्षा व्यवस्था के तहत पूरी तरह से सुरक्षा चाक चौबंद देखी गई। प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देकर पाल्हापुर स्थित चचरी चौराहे के आस पास की सभी दुकानें बन्द करा दी गई। जबकि पारंपरिक और वार्षिक रक्षाबंधन पर्व को लेकर स्थानीय दुकानदारों द्वारा पहले से ही बड़ी तैयारी की गई थी और दुकानदारों द्वारा पर्याप्त मात्रा में मिठाई और राखी बेचने की व्यवस्था बना ली थी। लेकिन ठीक रक्षाबंधन त्योहार पर मुख्यमंत्री का बाढ़ निरीक्षण और राहत सामग्री वितरण का कार्यक्रम लग जाने चौराहे की सभी दुकानें बन्द करा दिए जाने से क्षेत्र के खरीददारों को तो परेशानी हुई ही वहीं अरसे से बड़ी आस संजोए बैठे मिठाई और रक्षाबंधन सहित अन्य तरह के तमाम दुकानदारों का लाखों का नुकसान हुआ। वहीं आमजन मानस में यह चर्चा भी होती रही कि जब बाढ़ की कोई बिभीषका नहीं तो बाद निरीक्षण का कोई मतलब नहीं।
No comments:
Post a Comment