आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। नगर स्थित बेनी माधव जंग बहादुर इंटर कालेज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परसपुर गोंडा द्वारा के तत्वावधान में उपस्थित स्वयंसेवकों द्वारा एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधकर देश व राष्ट्र की रक्षा का संकल्प लिया गया।
इस दौरान प्रदीप जी (खण्ड कार्यवाह), श्याम सुन्दर जी (खण्ड संघचालक),बालक राम जी(सह जिला बौद्धिक प्रमुख),अभिषेक रस्तोगी, कनिश सिंह,सौरभ सिंह, विवेक तिवारी,विजय प्रताप जी,केपी सिंह, व महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष ऋचा पाण्डेय सहित तमाम स्वयंसेवक बन्धु उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment