तहसील प्रशासन कैसरगंज ने खालिहान की भूमि से हटवाया अवैध अतिक्रमण
कैसरगंज/बहराइच: तहसील प्रशासन कैसरगंज ने ग्राम पबना में खलिहान की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया ग्राम पबना गाटा संख्या 361 क्षेत्रफल 0.105 हेक्टर खलिहान की भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया था जो की तहसील प्रशासन कैसरगंज ने हटवा दिया उप जिलाधिकारी कैसरगंज ने बताया कि कहीं भी इस तरीके के अगर कोई भी प्रकरण संज्ञान में आता है तो उसे तत्काल प्रभाव से हटवा दिया जाएगा
No comments:
Post a Comment