Aug 1, 2023

लोहंगपुर एएनएम सेंटर पहुँची सुनीता, संभाला पदभार

लोहंगपुर एएनएम सेंटर पहुँची सुनीता, संभाला पदभार

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।।विकास खण्ड परसपुर के लोहंगपुर उपकेन्द्र का पदभार एएनएम सुनीता ने मंगलवार को ग्रहण किया। गौरतलब हो कि एएनएम पिंकी रानी गत 21 जुलाई को स्थानांतरण हो जाने के कारण उपकेन्द्र सेंटर में एएनएम पद खाली रह गया था। नियमित हो जाने सड़ उनका स्थानांतरण मथुरा जनपद में हो गया है। यह जानकारी परसपुर सीएचसी अधीक्षक लवकेश शुक्ला ने दी है।

No comments: