Aug 23, 2023

परसपुर : मारपीट मामले में तीन नामजद आरोपी समेत एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज



परसपुर गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सरदार पुरवा दुरौनी निवासिनी अर्चना पत्नी राधेश्याम गौतम ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षीगण विमला देवी पत्नी अमलेश गौतम, दुर्गेश गौतम पुत्र राम शरन गौतम व काशी पुत्र कैलाश गौतम ग्राम सरदार पुरवा दुरौनी व अमलेश के दमाद नाम अज्ञात ग्राम परेटा  को 22/08 /2023 दिन बुधवार को सुबह लगभग 8 बजे प्रार्थिनी के घर चढ़कर आए और प्रार्थिनी को भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए मुक्का थप्पड़ , लाठी डंडा से मारने पीटने लगे इस दौरान प्रार्थिनी के शोर मचाने पर प्रार्थिनी का लड़का चंदन गौतम बीच बचाव कराने आया तो विपक्षीगण उसे भी मारने पीटने लगे कुछ देर बाद गांव के कुछ लोग मौके पर आकर बीच बचाव किए इसी बीच विपक्षीगण प्रार्थिनी को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।

इस बाबत थाना परसपुर इंस्पेक्टर शेषमणि पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

No comments: