Breaking








Aug 21, 2023

तुलसी जन्म भूमि एवं सनातन धर्म परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी डॉ भगवताचार्य ने तुलसीदास जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की सरकार एवं जिला प्रशासन से की मांग


परसपुर गोंडा : विकासखंड परसपुर क्षेत्र के अंतर्गत तुलसी जयंती के अवसर पर श्रावण शुक्ल सप्तमी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग तुलसी जन्म भूमि एवं सनातन धर्म परिषद के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी डॉ भगवताचार्य ने सरकार एवं जिला प्रशासन से मांग की है।

डॉ भगवदाचार्य ने कहा कि कलि पावनावतार गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज का जन्म संवत् 1554 श्रावण शुक्ल सप्तमी को अयोध्या के पास गोंडा जनपद में करनैलगंज तहसील के परसपुर क्षेत्र स्थित सूकरखेत तुलसीधाम राजापुर में हुआ था। गोस्वामी जी की जयंती देश विदेश में बराबर मनाई जाती है। गोस्वामी तुलसीदास जी ने श्री रामचरितमानस अमर महाकाव्य की रचना करके पूरे विश्व को उपकृत किया है। इस वर्ष श्रावण शुक्ला सप्तमी तुलसी जयंती का आयोजन बुधवार 23 अगस्त 2023 को सुनिश्चित हुआ है । तुलसी जन्मभूमि राजापुर सूकरखेत गोंडा में प्रतिवर्ष करीब 40 वर्षों से नियमित तुलसीदास जयंती का आयोजन सनातन धर्म परिषद् एवं श्री तुलसी जन्मभूमि न्यास द्वारा आयोजित किया जाता है। अनेक स्थानों से संत महात्मा विद्वानों तथा शोधार्थी गण तुलसी जयंती में भाग लेते आ रहे हैं। श्रावण शुक्ला सप्तमी को यहां पर श्रद्धालुओं द्वारा श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ किया जाता है। विदित हो कि यहां पर श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ अनवरत चल भी रहा है।

अतः श्रावण शुक्ला सप्तमी को जनपद तथा प्रदेश स्तर पर  तुलसी जयंती की तिथि पर अवकाश की घोषणा करने हेतु जिलाधिकारी गोंडा तथा प्रदेश सरकार को इस संबंध में मांग की जाती है।

No comments: