Aug 28, 2023

परसपुर : शादी का झांसा देकर युवती को भगाने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज



परसपुर गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने की शिकायत की गई है जिस पर परसपुर पुलिस ने सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा है पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में युवती की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम कटैला निवासी नसीर अहमद उर्फ कुन्ने पुत्र अब्दुल रहमान अपने सहयोगी निसार अहमद व दिलदार खां पुत्र गण असरीफ के सहयोग से बीती 24 अगस्त की रात में मेरी पुत्री को शादी करने का झांसा देकर भगा ले गए हैं ।

इस बाबत परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच अधिकारी उपनिरीक्षक प्रशान्त गुप्ता  ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अपने स्तर से लगे हुए हैं । 

 

No comments: