Aug 24, 2023

देर रात्रि में जब अचानक थाने पर पहुंच गए एसपी अंकित मित्तल

 


देर रात्रि में जब अचानक थाने पर पहुंच गए एसपी अंकित मित्तल


गोण्डा - बीती रात्रि में पुलिस अधीक्षक  अंकित मित्तल अचानक थाने पर जा पहुंचे तो उन्हें देखकर लोग अवाक रह गए। एसपी ने देररात्रि में छपिया थाने का निरीक्षण किया और मातहतों को जरूरी निर्देश दिए। बुधवार रात्रि में में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने छपिया थाने पहुंचकर कानून व्यवस्था की हकीकत परखी,अपने औचक निरीक्षण में उन्होंने थाना कार्यालय, हवालात,सीसीटीवी की उपलब्धता आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों के सही ढंगसे रखरखाव व थाना आने वाले सभी फरियादियों से विनम्रतापूर्वक समस्याएं प्राप्त कर न्यायपूर्ण समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित को दिए दिशा-निर्देश। इस दौरान उन्होनें सभी विवेचकों को लंबित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

No comments: