करनैलगंज/गोण्डा - भाई बहन के पवित्र प्रेम और अटूट रिश्ते के त्योहार पर अपने भाई को रक्षाबंधन बांधने जा रही बहन की चोर उचक्कों ने चेन खींच ली और मौके से फरार हो गए,स्थानीय लोगो के मुताबिक मामला बुधवार दोपहर का है,बताया गया कि करनैलगंज बस स्टॉप पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला जोर जोर से चिल्लाने और रोने लगी और लोगो के पूछने पर उसने चेन चोरी होने की बात बताई। दिन दहाड़े बस स्टॉप जैसी भीड़भाड़ वाली जगह से महिला के साथ हुई चोरी की घटना की सूचना पर महिला कांस्टेबल के साथ स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई तथा बस स्टॉप पर खड़ी प्राइवेट और रोडवेज बस में बैठे यात्रियों की तलाशी ली,लेकिन कोई कामयाबी न मिलने पर पीड़ित महिला रोती बिलखती हुई अपने घर चली गई।
No comments:
Post a Comment