आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। आगामी त्यौहार रक्षाबंधन के मद्देनजर कस्बा परसपुर के मेन चौराहे कर्नेलगंज रोड व तुलसीधाम मार्ग थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक व महिला पुरुष आरक्षियों के साथ पैदल गस्त कर आमजन से सौहार्दपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील किया। इस दौरान कर्नेलगंज रोड तथा तुलसीधाम मार्ग पर पैदल गस्त करते हुये सभी रेहड़ी व पटरी दुकानदारों को हिदायत देते हुये कहा कि सीबीएन मार्ग को किसी भी प्रकार से अवरुद्ध कदापि न् करें।ताकि आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न् उतपन्न हो।
वहीं पुलिस चौकी पसका इंचार्ज सोमप्रताप सिंह मय हमराह कांस्टेबलों के साथ रक्षाबंधन पर्व के तहत पसका बाजार में पैदल गस्त कर आमजन को सुरक्षा व कानून के प्रति भरोसा दिलाया।
No comments:
Post a Comment