Aug 1, 2023

गर्मी के चलते बेहोश हुई छात्रा,शिक्षक हुये परेशान

गर्मी के चलते बेहोश हुई छात्रा,शिक्षक हुये परेशान

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। कम्पोजिट विद्यालय तुलसीपुर में कक्षा छः की एक छात्रा भीषण गर्मी से परेशान होने के कारण बेहोश हो गई। कम्पोजिट विद्यालय तुलसीपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह ने बताया कि मंगलवार को नन्दूपुरवा निवासी कक्षा छः की छात्रा प्रतिमा तिवारी (12) भीषण गर्मी पड़ने की कारण अचानक बेहोश हो गयी।जिसकी जानकारी बच्चों द्वारा मिलने पर तत्काल कमरे से बाहर छात्रा को लाकर लिटाया गया। थोड़ी देर पश्चात तबियत में स्वस्थ्य होने पर छात्रा के परिजनों को सूचना दी गयी। जिस पर छात्रा के बड़े भाई बद्रीनाथ तिवारी के साथ घर भेज दिया गया।

No comments: