नही थम रहा क्षेत्र में चोरी का सिलसिला
एक ही रात में चार घरों में चोरों ने बोला धावा
शिवपती पत्नी राम चन्दर के घर हुआ लाखों का नुकसान
फखरपुर(बहराइच)थाना बौंडी क्षेत्र के दिकोलिया गांव में बीती रात चोरों ने चार घरों में धावा बोला।जिसमें शिवपती पत्नी राम चन्दर के घर मे लगभग तीन से चार लाख गहने लेकर चोर फरार हो गए। बताते चलें कि बीती रात समय लगभग डेढ़, दो बजे के बीच दिकोलिया गांव के मजरा चमारन पुरवा में अनिल पुत्र दुलम,रामू पुत्र मथुरा, अजमेरी पुत्र नजमुद्दीन के घरों में चोरों ने धावा बोला।जिसमें छुटपुट नुकसान कर दिकोलिया गाँव में शिवपती के घर में पीछे से घुस कर अंदर से दरवाजा खोल दिया। कमरे का दरवाजा तोड़कर लगभग चार लाख रुपए के जेवर चोर चुरा ले गए।शिवपती बेवा हैं बीमार रहती हैं, चलने फिरने में भी असमर्थ हैं। उन्होंने बताया कि रात को घर व कमरे का दरवाजा बंद कर ताला लगाकर बाहर बरामदे में सोने चली गई।सुबह जानकारी हुई तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है, कमरे का ताला टूटा हुआ है।सामान सब बिखरा पड़ा है।जेवर सारे गायब हैं।कपड़ा व बर्तन चोर नही ले गए।उन्होंने यह भी बताया कि मेरा इकलौता बेटा प्रयागराज में रहकर पढ़ाई कर रहा है।मैं अकेली घर पर थी।परिवार के ही चन्द्र वीर वर्मा ने बताया कि हम लोग अपने छत पर सो रहे थे।मेरे भी घर मे चोरों ने पीछे से बढेर लगाकर घुसने की कोशिश की।पर नाकाम हो रहे।उन्होंने बताया 112 पर सूचना दी गई है। मौके पर बौंडी पुलिस एस0आई0रामाशीष यादव,एस0आइ0 राकेश पांडे अपने हमराही संग पहुंच कर गहनता से जाँच कर जल्द चोरी का खुलासा करने को कहा।साथ मे सभी से सचेत रहने व संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने को कहा।
No comments:
Post a Comment