Aug 28, 2023

कैसरगंज/बहराइच: पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा टीम ने विधायक को सौंपा ज्ञापन


टीम अटेवा कैसरगंज-बहराइच ने ब्लॉक संयोजक आशीष मिश्र शिक्षक के नेतृत्व में विधायक कैसरगंज आनंद कुमार यादव  को पुरानी पेंशन बहाली के पक्ष में ज्ञापन दिया,जिला सोशल मीडिया प्रभारी  रसल रघुवंशी शिक्षक ने ज्ञापन से पहले पुरानी पेंशन के लाभ व नई पेंशन योजना की कमियों को बताया,उन्हीने बताया कि पुरानी पेंशन व्यवस्था को 1 जनवरी 2004 से केंद्र व 1 अप्रैल 2005 से राज्य सरकार ने बन्द कर दिया,जबकि जनप्रतिनिधियों को पुरानी व्यवस्था के अनुसार ही पेंशन मिलती,नई पेंशन व्यवस्था बाज़ार आधारित है, जो शेयर बाजार से नियंत्रित होती है, उसमें स्थिरता व आर्थिक सम्बल जैसी बात नहीं, नई व्यवस्था से सेवानिवृत्त हो रहे बहुत से कर्मचारी कुछ हज़ार पेंशन पा रहे हैं, जो उनके आर्थिक व मानसिक तनाव का सबब है,माननीय विधायक जी ने अपने स्तर से हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया,ज्ञापन के कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष श्री इंद्रमोहन यादव जी,सुधीर पटेल जी,अस्वस्थ होने पर भी राज कुमार पाल जी,राजन मिश्र,शैलेन्द्र कुमार,जितेन्द्र कुमार,सन्त कुमार, श्रवण कुमार पांडेय,राहुल शर्मा,उदय भान यादव,प्रेम कुमार गिरी आदि शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन अभिषेक पांडेय जी ने किया

No comments: