आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। विकासखण्ड परसपुर के ग्राम पंचायत नरदा व ग्राम पंचायत कटैला में नोडल अधिकारी खंड विकास अधिकारी तरबगंज रवि कुमार गुप्ता ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पात्र लाभार्थियों के पात्रता का निरीक्षण किया।सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम आवास योजना का लाभ सभी पात्र को मिले।इसी संदर्भ में गांव गांव जाकर लाभार्थी के पात्रता को गहनता से जांच पड़ताल की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव नन्दनी मौर्या,प्रधान नरदा धनीराम,प्रधान प्रतिनिधि कटैला, रोजगार सेवक नरदा बृजेश शुक्ला,रोजगार सेवक कटैला महेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment