Aug 31, 2023

धौरहरा स्कूल का होगा राष्ट्रीय प्रसारण

 


धौरहरा स्कूल का होगा राष्ट्रीय प्रसारण


भारत सरकार कराएगी रवि के कार्यों का राष्ट्रीय प्रसारण 


करनैलगंज/ गोण्डा-  कर्नलगंज तहसील अंतर्गत धौरहरा स्कूल के प्रधानाध्यापक रवि प्रताप सिंह भारत सरकार के विभिन्न चैनलों पर स्कूल की यात्रा प्रस्तुत करेंगे।

यह यात्रा PM eVIDYA channels numbered #6-12 

DD Free Dish channel #28-34

DISH TV channel #2027-2033

Jio TV mobile app

TATA SKY channel #756

AIRTEL channel #437-440

Den channel #517-527

Jio TV Mobile App आदि चैनल्स पर दिखाई जाएगी।

बताते चलें रवि प्रताप सिंह को आई सी टी के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के कारण नेशनल एवार्ड दिया गया और ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया। तब से रवि प्रताप सिंह केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न प्रोजेक्ट में कार्य कर रहे हैं। इस साक्षात्कार को देखकर छात्र, शिक्षक और शैक्षिक जगत के अन्य लोग लाभान्वित होंगे।

No comments: