प्रकरण में सही तथ्यात्मक आख्या भेजने के बदले हल्का लेखपाल पर बीस हजार रुपए मांगने का आरोप
करनैलगंज/गोण्डा- स्थानीय तहसील व विकास खंड क्षेत्र के ग्राम कादीपुर के प्रधान जयप्रकाश सिंह ने समाधान दिवस में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर दिनांक 24.07.2023 को जनता दर्शन में जिलाधिकारी के पारित आदेश का अनुपालन ना होने एवं मांगी गई तथ्यात्मक आख्या संबंधित हल्का लेखपाल द्वारा बीस हजार रुपए पारितोषण (खर्च) ना मिलने से जानबूझकर दबाये रखने के संबंध में शिकायत करते हुए अतिशीघ्र रिपोर्ट मंगवाकर उ०प्र० पंचायत राज एक्ट व नियमावली के प्रावधान के तहत ग्राम पंचायत कादीपुर का विलय ना करके अस्तित्व बचाये जाने की मांग की है।
जयप्रकाश सिंह ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत कादीपुर ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि उन्होंने दिनांक 24.07.2023 को जनता दर्शन में जिलाधिकारी गोंडा को इस आशय का प्रार्थना पत्र दिया था कि ग्राम पंचायत कादीपुर विकास खंड कर्नलगंज के अवशेष जनसंख्या व मतदाता की संख्या के संबंध में आख्या मंगवाकर उ०प्र० पंचायत राज एक्ट व नियमावली के प्रावधान के तहत ग्राम पंचायत कादीपुर का विलय ना करके अस्तित्व बचाया जाय। उक्त प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी ने सी.एम. व एलबीसी को नियमानुसार आख्या देने हेतु आदेशित किया था। उपरोक्त प्रार्थना पत्र हल्का लेखपाल कादीपुर सुजीत कुमार को आख्या प्रस्तुत करने हेतु उपलब्ध कराया गया। प्रकरण में जब हल्का लेखपाल को आख्या देने के लिए निवेदन किया गया तो लेखपाल ने उनसे कहा कि इस प्रकरण में यदि हाईकोर्ट जाओगे तो पचासों हजार रुपए खर्च करना पड़ेगा। अगर बीस हजार रुपए हमें दे दो तो रिपोर्ट लगाकर भेज दें। प्रधान ने कहा है कि बीस हजार रुपए पारितोषण (खर्च) ना मिलने से हल्का लेखपाल अभी आख्या नहीं भेजे हैं और जानबूझकर प्रार्थना पत्र दबाये बैठे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से उनके पूर्व पारित आदेश दिनांकित 24.07.2023 के अनुपालन में शीघ्र आख्या मंगवाकर उचित कार्यवाही करते हुए उ०प्र० पंचायत राज एक्ट व नियमावली के प्रावधान के तहत ग्राम पंचायत कादीपुर का विलय ना करके अस्तित्व बचाये जाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment