प्रशिक्षित किए गए कदम प्लस प्रोग्राम के स्वयं सेवक
बहराइच/तजवापुर --- विकास खण्ड तजवापुर,चित्तौरा,नगर क्षेत्र,फखरपुर और कैंसरगंज के परिषदीय स्कूलों में हुमाना संस्था की तरफ से सहयोग,हेतु कार्यरत सभी स्वयं सेवकों को जिला समन्यवक पीर चन्द के द्वारा जिला कार्यालय बंजारी मोड़ पर एक दिवसीय कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया।उपरोक्त प्रशिक्षण में एक्सीलेटर(सुपर वाइजर)ने भी अपने अपने विषय पर वालेंटियर को जानकारी प्रदान की गयी।इस अवसर पर सुपर वाइजर मनीषा सिंह,सन्नो पाठक,पूनम चौहान, हरि किशन,शुभम प्रजापति,एवं स्वयं सेवकों में बिंदु, धर्मेंद्र वर्मा,सोनिया श्रीवास्तव,पूनम मौर्या, लक्ष्मी देवी,कविता त्रिवेदी,विजय राज यादव,ज्योति सिंह,सहित दर्जनों स्वयं सेवक उपस्थिति रहे।
No comments:
Post a Comment