आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर के भौरीगंज निवासी भगोले पुत्र चौथमल ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गाँव के ही जग्गू के सहन दरवाजे के सामने जमीनी विवाद को लेकर विपक्षीगण ने पीड़ित के लड़के इम्तियाज को भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुये लाठी डंडे से पिटाई कर दिया।शोर मचाने पर जान माल की धमकी देते हुए चले गये।
इस बावत प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर भौरीगंज निवासी पतई,सलमान, नफीस व करिया उर्फ सलाम के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment