Aug 1, 2023

शांतिभंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-

जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में शांतिभंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल- 33 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया। 

अवैध शराब के निष्कर्षण बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-

01. थाना मनकापुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. बदलू पुत्र शिव कुमार नि० जमुनहा गैलनग्रन्ट थाना को० मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0स0-436/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

02. थाना तरबगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. धर्म सिंह पुत्र सूर्यलाल सिंह नि0 ग्राम लोखडियागंज भिखारीपुर कला थाना तरबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 05 ली० अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-288/23, 02. रमेश निषाद पुत्र शिव प्रसाद निषाद नि० जमल्दीपुर सिंहपुर थाना तरबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0स0- 289/23, 03. मोहित पासवान पुत्र जुगुन पासवान नि० अमदही बेलई थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु०अ०स्०-290/23 धारा 60 आबकारी अधि के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

03. थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. जग्गीलाल पुत्र भधई नि० ग्राम लोलपुर थाना नवाबगंज जनपद गोंडा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0स0- 366/ 23,   
02. दिलबहार पुत्र स्व0 सोमई नि0 ग्राम सुभागपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0स0-367/23, 
03. हरिश्चन्द्र कोरी पुत्र बुद्धिराम नि० ग्राम भोपतपुर बाबा मनोहर दास पुरवा थाना नवाबगंज जनपद गोंडा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ०स०-368 23, 
04. राम सुभावन पुत्र राम प्रसाद नि0 धर्मपुरवा मौजा नवाबगंज गिर्द थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा की 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0०अ०सं०- 369/23 धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: