परसपुर (गोंडा) : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत आटा कड़रु रोड पर किराए के मकान पर रह रहे थाना मनकापुर नरेशवा निवासी हरिकेश वर्मा पुत्र सहज राम वर्मा बिजली विभाग में बिजली का केबिल बांधने का कार्य करते हैं उसने अपनी मोटरसाइकिल अपने किराए के मकान के सामने खड़ा किया था । जिसे दिन दहाड़े चोर बाइक चुराकर ले गया जिसे रविवार को दोपहर ग्यारह बजे के लगभग किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करके ले जाया गया था । जिसके संबंध में घटना के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी । सूचना पर पुलिस के सक्रिय होने पर बाइक ले जा रहे चोर भौरीगंज बन्धे पर छोड़ कर फरार हो गया।
इस सम्बन्ध में परसपुर थाना प्रभारी शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित के तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस टीम को सक्रिय किया गया पीछा करने पर भौरीगंज बन्धे पर बाइक छोड़ कर अभियुक्त फरार हो गया।
No comments:
Post a Comment