Aug 23, 2023

परसपुर : मारपीट मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज




परसपुर गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सरदार पुरवा दुरौनी निवासिनी विमला देवी पत्नी अमरेश गौतम ने बुधवार को थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षीगण रजनी कांत गौतम पुत्र बंशराज व अरविंद गौतम पुत्र नग्गू ने मंगलवार की शाम सात बजे अनायास भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए मुक्का थप्पड़ एवं लाठी डंडा से मारने पीटने लगे इसी बीच प्रार्थिनी का लड़का किसन बीच बचाव कराने आया कुछ देर बाद हल्ला गुहार सुनकर गांव के लोग मौके पर आकर बीच बचाव कराए । इसी बीच विपक्षी गण ने प्रार्थिनी को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।

इस बाबत परसपुर थाना प्रभारी शेषमणि पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

No comments: