गोंडा- सोमवार को आवेदिका किरण पत्नी अजय कुमार कोरी नि0 ग्राम अचलपुर थाना वजीरगंज गोण्डा द्वारा महिला हेल्प डेस्क थाना वजीरगंज में प्रार्थना पत्र दिया कि प्रार्थिनी की शादी करीब 06 वर्ष पहले अजय कुमार कोरी पुत्र रामराज ग्राम अचलपुर के साथ हुई थी प्रार्थिनी की एक बच्ची है व प्रार्थिनी गर्भवती है प्रार्थिनी के पति किसी अन्य महिला से बातचीत करते हैं तथा उससे शादी करना चाहते हैं पत्नी की तहरीर पर मौके पर पति को जरिए दूरभाष महिला हेल्प डेस्क द्वारा थाने पर बुलाया गया महिला हेल्प डेस्क तैनात म0का0 वर्षा सिंह व म0का0 पूनम सिंह द्वारा पति व पत्नी को समझाया गया समझाने पर पति और पत्नी एक साथ रहने को राजी हो गए और आपसी सहमति से इस बात पर सुलह समझौता कर लिया की पति अब किसी अन्य महिला के साथ संबंध ना रखते हुए अपनी पत्नी व बच्चों के साथ हंसी-खुशी जीवन यापन करेगा। पुलिस के इस कार्य की आम जनमानस में काफी प्रंशसा की जा रही है।
Aug 22, 2023
पति -पत्नी के झगड़े को पुलिस ने कराया खत्म, पति-पत्नी एक साथ रहने को हुए राजी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment