आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत सुसुंडा निवासी अरुण शुक्ला ने प्रार्थनापत्र देकर अवगत कराया कि पीड़ित के पिता 58वर्षीय शिव बहादुर शुक्ला 22 अगस्त की सुबह नौ बजे गोण्डा गये हुये थे। देर शाम तक वापस घर नही पहुँचे।नात रिस्तेदार के यहाँ पता लगाया गये। लेकिन कहीं से भी कोई जानकारी नही मिल सकी। पीड़ित के मुताबिक उसके पिता मंदबुद्धि के है तथा उनकी दिमागी हालत भी ठीक नही है।
थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित के प्रार्थनापत्र पर गुमसुदगी दर्ज करली गयी है।
No comments:
Post a Comment