Aug 3, 2023

खंड शिक्षा अधिकारी ने कम्पोजिट विद्यालय का किया निरीक्षण,50%से कम रही बच्चो की उपस्थिति

खंड शिक्षा अधिकारी ने कम्पोजिट विद्यालय का किया निरीक्षण,50%से कम रही बच्चो की उपस्थिति

आर के मिश्रा

परसपुर गोण्डा।। शिक्षा क्षेत्र परसपुर की खंड शिक्षा अधिकारी फ़िज़ा मिर्जा ने कंपोजिट विद्यालय लमुईया पूरे अहिरन का औचक निरीक्षण किया।उक्त निरीक्षण के दौरान विद्यालय में नामांकित 226 विद्यार्थियों के सापेक्ष 105 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए। जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों की उपस्थित प्रतिशत बढ़ाने के लिये शिक्षकों सख्त निर्देश दिए और कहा कि घर घर जाकर अभिभावकों से मिलकर सरकार द्वारा दी रही सुविधाओं के बारे में अवगत कराएं। तदुपरांत शिक्षक उपस्थिति , छात्र नामांकन,शिक्षक डायरी , निपुण लक्ष्य,संदर्शिका का उपयोग सहित विद्यालय के एमडीएम में गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया। विद्यालय के जर्जर भवन की जानकारी लेते हुए कहा कि उक्त जर्जर भवन में कक्षाओं को कदापि संचालित न करें। बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ न करें। तदुपरांत खण्ड शिक्षा अधिकारी  कंपोजिट विद्यालय सेमरी के निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया।

No comments: