Aug 28, 2023

कर्नलगंज सीएचसी पर आयोजित हुआ 38वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा

 


करनैलगंज/गोण्डा -"आंख है तो जहान है" के क्रम में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज में 38वा राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पर अधीक्षक व नेत्र परीक्षण अधिकारी के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें नेत्र संबंधी विभिन्न बीमारियों (मौसम जनित बीमारी , मोतियाबिंद समबलबाई, नासूर नाखून) एवं स्कूली बच्चे और बुजुर्गों के बीमारी व नजर दोष से बचने के लिए चश्मे की महत्व पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेत्रदान की परंपरा बनाने एवं लोगों को जागरूक करने की जरूरत पर जोर दिया गया। नेत्रदान की संकल्प पर जोर दिया गया । किसी के जीवन में अंधेरा ना रह जाए इस पर विशेष नेत्रदान संबंधी विषयों पर विचार रखा गया । उक्त जानकारी नेत्र परीक्षण अधिकारी ए. के. गोस्वामी द्वारा दी गई।

No comments: