गोण्डा - काफी समय से बंद बहराइच से वाराणसी वाया गोंडा एवं अयोध्या इंटरसिटी एक्सप्रेस के आगामी 25 अगस्त से संचालन शुरू किए जाने पर पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्श दात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव जी ने पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक समेत सभी वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया है।
(जेड•आर• यू•सी•सी) मेंबर (एन• ई• आर•) पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 14213 एवम 14214 इंटरसिटी एक्सप्रेस अब बहराइच से गोंडा, मनकापुर, अयोध्या के रास्ते वाराणसी सिटी तक आवागमन होगा। काफी समय से नॉन इंटरलॉकिंग के कारण के कारण संचालन बंद था, इससे देवीपाटन मंडल के निवासी काफी परेशान थे।
जिसके लिए काफी प्रयास तथा कई बार लिखित एवं मौखिक वार्ता के द्वारा महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक को समय-समय पर अवगत कराया जा रहा था। जिससे ट्रेन संचालन की रूप रेखा तैयार हुई एवम पुनः संचालन का निर्णय लिया गया।
25 अगस्त से इंटरसिटी के संचालन शुरू किए जाने पर आम जनमानस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
No comments:
Post a Comment