Aug 20, 2023

एसपी के निर्देश पर एक साथ 25 वारंटी गिरफ्तार


विशेष अभियान के तहत 25 नफर गैर जमानतीय वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तारः-
      पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विभिन्न मा0न्यायालय से लम्बित गैर जमानतीय वारण्टी/वांछित अभियुक्तों को विशेष अभियान चला कर अधिक से अधिक गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को कड़े निर्देश दिये थे। 
उक्त निर्देश के अनुक्रम में समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो ने थाना स्तर पर टीमों का गठन कर विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें समस्त थानों से कुल 25 नफर गैर जमानतीय वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनका विवरण निम्न है-
थाना को0 नगर पुलिस ने 02, थाना इटियाथोक पुलिस ने 03, थाना धानेपुर पुलिस ने 03, थाना खोड़ारे पुलिस ने 02, थाना मोतीगंज पुलिस ने 02, थाना नवाबगंज पुलिस ने 01, थाना उमरीबेगमगंज पुलिस ने 02, थाना को0 करनैलगंज पुलिस ने 02, थाना कटराबाजार पुलिस ने 06 व थाना कौड़िया पुलिस ने 02 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। 
इस तरह पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु समय समय पर विशेष अभियान चलाकर अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

No comments: