आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत पसका पुलिस चौकी पुलिस ने पसका स्थित सरयू पुल परसघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत दुपहिया वाहनो की चेकिंग की गयी।
पसका चौकी प्रभारी सोमप्रताप सिंह ने बताया कि जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देशक्रम में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे वाहन सम्बन्धी प्रपत्रों की जाँच, बिना हेलमेट व असिमित सवारियों को बैठाकर फर्राटा भरने वाले चार वाहन का ई चालान करते हुये 11000 रुपया बतौर जुर्माना किया गया।
No comments:
Post a Comment