पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वाहन चोरी में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र०नि०/थानाध्यक्षों को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुकम में थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर वाहन चोरी करने वाले गैंग के 02 सदस्यों-01 मो0 निजाम, 02. दुर्गेश कुमार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही से 07 अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर भिन्न-भिन्न स्थानों से मोटरसाईकिलों को चोरी करते थे तथा उनके नम्बर प्लेट बदलकर विक्री कर अनुचित लाभ कमाते थे। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 मनकापुर में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. मो० निजाम पुत्र बकरीदी चौहान नि० रहमतपुर खास सैदुल्ला नगर जनपद बलरामपुर। 02. दुर्गेश कुमार पुत्र शेषराम नि० चमनडीहवा रहमतपुर सदुल्लानगर जनपद बलरामपुर।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु०अ०स०-437/23, धारा 411.413,419,420,467,468,471 भादवि थाना को मनकापुर जनपद गोण्डा।
बरामदगी-
01. 07 अदद मोटरसाईकिल ।
गिरफ्तार कर्ता टीम-
उ०नि० बलिराम सिंह मय टीम।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment