Aug 30, 2023

चोरी की योजना बनाते समय 02 नफर शातिर अभियुक्त गिरफ्तार आला नकब व नाजायज चाकू बरामद

 चोरी की योजना बनाते समय 02 नफर शातिर अभियुक्त गिरफ्तार आला नकब व नाजायज चाकू बरामद


 बहराइच/जरवलरोड--पुलिस अधीक्षक  प्रशान्त वर्मा द्वारा चोर नकबजन के विरुद्ध अभियान चलाकर क्षेत्र में बढ रही चोरियो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुए के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक  कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज के कुशल नेतृत्व में मुझ प्रभारी निरीक्षक ददन सिंह द्वारा गठित ठीम ने आज दिनांक 30.08.2023 को दौरान रात्रिगश्त चेकिंग सन्दिग्ध व्यक्ति वस्तु व मुखबिर खास की सूचना पर भवानीपुरवा बाग में चोरी की योजना बनाते समय *अभियुक्त 1. मुमताज उर्फ आमीर पुत्र अन्नू निवासी गनेशपुर थाना रामनगर जिला बाराबंकी  अभियुक्त 2. रफीऊद्दीन पुत्र सिद्दिक निवासी कटरा उत्तरी जरवल कस्बा  के पास से आलानकब टार्च पेचकश व 02 अदद नाजायज चाकू के साथ समय करीब 02.45 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया* बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 234/2023 धारा 401 भादवि0 बनाम रफीउद्दीन, मुमताज उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया तथा बरामद अवैध चाकू के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 235/2023 धारा 4/25 आयुध अधिनियम बनाम मुमताज उपरोक्त एंव मु0अ0सं0 236/2023 धारा 4/25 आयुध अधिनियम बनाम रफीऊद्दीन के विरुद्ध पंजीकृत किया गया बाद विधिक कार्यवाही अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।

No comments: