Aug 24, 2023

मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, चोरी की 01 अदद मोटरसाईकिल बरामद

पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वाहन चोरी में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 नगर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मोटरसाईकिल चोरी के आरोपी अभियुक्त-छोटू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद चोरी की मोटरसाईकिल बरामद किया गया। उक्त अभियुक्त ने दिनांक 21.08.2023 की रात्रि जिला अस्पताल गोण्डा से उक्त मोटरसाईकिल चोरी की थी। जिसके सम्बन्ध में वादी नीरज पुत्र भगवान गिरी नि0 ग्राम महादेव थाना को0 नगर द्वारा थाना को0 नगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. छोटू पुत्र बबलू खां नि0 पेरी गांव झझरी ब्लाॅक पूरे शिवा बख्तावर थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-741/23, धारा 379,411 भादवि थाना को0नगर जनपद गोण्डा।

बरामदगी-
01. 01 अदद चोरी की मोटरसाईकिल पैशन प्रो।

गिरफ्तार कर्ता टीम-
उ0नि0 पिन्टू कुमार यादव मय टीम।

No comments: