Jul 13, 2023

करनैलगंज: स्कार्पियो की चपेट में दो लोग गंभीर घायल,नाजुक हालत में रेफर

 

करनैलगंज/गोण्डा - तेज रफ्तार से जा रही स्कार्पियो की चपेट में आकर बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सरकारी एंबुलेंस द्वारा सीएचसी ले जाया गया,और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गोण्डा रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक गोण्डा - लखनऊ हाईवे स्थित मौर्यनगर चौराहे पर अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया जिससे रंजीत कुमार गोस्वामी उम्र लगभग 20 वर्ष और अरुण कुमार गोस्वामी उम्र लगभग 19 वर्ष दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगो द्वारा एंबुलेंस की मदद से दोनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में दोनो लोगो को गोण्डा रेफर कर दिया गया ।