लखनऊ - जहां एक तरफ गोण्डा के लाल ने अपनी जान की बाजी लगाकर जिले को गौरवान्वित करने का काम किया वहीं जिले के सद्दाम ने पूरे जिले को शर्मशार कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम ने जिन दो आतंकियों को अरेस्ट किया है उसमें गोण्डा का सद्दाम भी शामिल बताया जा रहा है, जो अलकायदा से जुड़ा था।सद्दाम जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत पठान पुरवा,निकट रेशम फार्म करनपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। एटीएस ने सद्दाम के साथ कश्मीर निवासी रिजवान खान को भी पकड़ा है,पकड़े गए दोनो आतंकवादियों के पाकिस्तानी और कश्मीरी मिलिटेंट से संपर्क बताए जा रहे हैं।
Jul 2, 2023
गोंडा का सद्दाम बना अलकायदा का आतंकी,साथी संग गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment