Jul 5, 2023

अध्यापक की बेटी ने किया कालेज टॉप, यूनिवर्सिटी में बनाया अहम स्थान


करनैलगंज/गोण्डा - होनहार विरवान के होत चीकने पात यह कहावत चरितार्थ कर दिखाया है एक प्राइमरी स्कूल के अध्यापक की बेटी शिवांगी सिंह ने। करनैलगंज तहसील क्षेत्र के हलधरमऊ ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत असरना महीपत पुरवा निवासी संतोष कुमार सिंह की बेटी शिवांगी सिंह शुरुआत से ही पढ़ाई के प्रति जागरूक और समर्पित थीं और अपनी एकाग्रता और परिश्रम की बदौलत हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षा श्र्वोचय अंको के साथ प्रथम श्रेणी में पास किया। दृढ़ इच्छा शक्ति की धनी शिवांगी ने इण्टरमीडिएट के बाद इलाहाबाद विश्व विद्यालय अंतर्गत ईश्वर शरन डिग्री कालेज में दाखिला लेकर स्नातक की परीक्षा में जहां एक ओर कालेज टॉप किया वहीं दूसरी ओर विश्व विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल कर पूरे कालेज और अपने जिले का नाम रोशन किया।जिले की होनहार बेटी शिवांगी सिंह की इस सफलता पर उसके गुरुजन,परिजन और जनपद वासियों में हर्ष व्याप्त है। इस मौके पर शिवांगी के बाबा जगन्नाथ सिंह,राजकिशोर सिंह,राहुल सिंह,अखण्ड प्रताप सिंह,गौरी शंकर मिश्र,हर्षित सिंह,दिलीप बाबा सहित अन्य कई लोगों ने शिवांगी को शुभकामना और आशीर्वाद देकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

No comments: