करनैलगंज/गोण्डा - शनिवार को श्रीनगर में शहीद हुए सीआरपी एफ जवान अजय प्रताप सिंह के घर पहुंचकर भाजपा एमएलसी अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया। बता दें कि करनैलगंज क्षेत्र के छिटुवापुर गांव निवासी पूर्व विधायक स्व.भगेलू सिंह के पौत्र सीआरपीएफ जवान अजय प्रताप सिंह देश की रखवाली करते करते शहीद हो गया था,जिसका रविवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार किया गया। दुःख की इस घड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद के परिवार को पचास लाख रु.की आर्थिक मदद,परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम करने की घोषणा की। इसी क्रम में सीआरपीएफ जवान अजय प्रताप सिंह को श्रद्धांजलि देने भाजपा विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह शहीद के पैतृक गांव छिटुवापुर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देते हुए हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।
Jul 3, 2023
शहीद के घर पहुंचकर भाजपा एमएलसी ने परिजनों से की मुलाकात
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment