Breaking








Jul 13, 2023

आत्महत्या करने जा रही महिला की पुलिस ने बचाई जान

पुलिस ने आत्महत्या करने जा रही महिला की जान बचाकर उसके परिजनों के किया सुपुर्द, परिजनों ने कहा धन्यवाद गोंडा पुलिस-
दिनाकं 13.07.2023 को थानाध्यक्ष संजीव वर्मा थाना उमरीबेगमगंज की ड्यूटी अयोध्या पुल NH28 पर शांति सुरक्षा कानून व्यवस्था में लगी थी। माननीय कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह की स्कोर्ट करके वापस अपने ड्यूटी प्वाइंट अयोध्या पुल के पास पहुंचा की एक महिला संदिग्ध अवस्था दिखाई दी की पुल से कूदकर आत्महत्या करने जा रही है।  प्रभारी थानाध्यक्ष उमरीबेगमगंज अपने हमराहीगण म०कां०आस्था सिंह, कांस्टेबल सुरेश यादव की मदद से बिना बिलंब किए उक्त महिला को पकड़ लिया गया तथा काफी मशक्कत से उक्त महिला को पुल से नीचे उतारा गया। भीड़ ज्यादा इकट्ठा हो गई थी महिला डरी सहमी हुई कुछ बोल नहीं पा रही थी भीड़ को देखते हुए मौके पर प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज मनोज राय, प्रभारी निरीक्षक कटराबाजार करुणाकर पांडे, चौकी प्रभारी लकड़मंडी आदि उपस्थित आए तत्पश्चात उक्त महिला को हमराहीगण की मदद से ड्रीमलैंड होटल लाया गया पानी पिलाया गया। तथा प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज, प्रभारी निरीक्षक कटराबाजार की मदद से महिला से काफी पूछताछ के बाद महिला के बैग से आधार कार्ड मिला जो बस्ती की रहने वाली है। महिला के भाई को फोन करके बुलाया गया। तथा महिला को समझा-बुझाकर उसके भाई को सुपुर्द किया गया पूछताछ के दौरान महिला ने बताया की उसके नाना से कुछ कहासुनी हो गया था जिससे नाराज होकर आत्महत्या करने जा रही थी। पुलिस की तत्परता से महिला की जान बचाकर उसके भाई को सुपुर्द किया गया उसके भाई ने गोंडा पुलिस को धन्यवाद दिया । जिसकी आमजनमानस में भी काफी सराहना की जा रही है ।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: