Jul 12, 2023

घर में टूटा आइना रखने से हो सकता है नुकसान

लखनऊ - घर में टूटा हुआ आईना रखना अशुभ होता है. टूटा हुआ आईना घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसी वजह से घर में टूटा हुआ आईना नहीं रखना चाहिए. अगर कभी आईना चटक जाए तो उसे तुंरत बदल देना चाहिए।जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी से आज का राशिफल



मेष
 आज जीवन में तरक्‍की करते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर निरंतर ध्‍यान बनाए रखें। निर्णय लेने की क्षमता अच्‍छी होती जा रही है। संतान की स्थिति दिनोंदिन अच्‍छी हो रही है। नवप्रेम का आगमन सम्‍भव है। व्‍यापारिक सफलता मिलती दिख रही है। हरी वस्‍तु का दान करें।

वृषभ
आज क्रोध पर काबू रखें। रक्‍तचाप अनियमित दिख रहा है। प्रेम और संतान की स्थिति बड़ी अच्‍छी दिख रही है। धन भी बढ़ रहा है लेकिन निवेश करने से अभी बचें अन्‍यथा नुकसान की आशंका है।माता जी की अराधना करते रहें।

मिथुन
 आज सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है। जीवन में तरक्‍की करते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और संतान की स्थिति थोड़ी मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से पहले से बेहतर समय में दिख रहे हैं। हरी वस्‍तु पास रखें।

कर्क
आज स्‍वास्थ्‍य को लेकर मन परेशान रहेगा। हालांकि कोई बड़ी बात नहीं दिख रही है। सुस्‍ती रहेगी और थोड़ा निर्जीव सा महसूस करेंगे। प्रेम और संतान की स्थिति निरंतर सुधरी हुई है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ नई स्थिति बनेगी जो कि आपके लिए शुभ होगी। 

सिंह
 आज आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी दिख रही है। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। यात्रा में लाभ दिख रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा है। प्रेम और संतान भी पहले से बेहतर है। एक सुखद समय दिख रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।
 
कन्‍या
आज अद्भुत समय दिख रहा है। बड़े होशियार व्‍यक्तियों में आप गिने जा रहे हैं। सुकुमारता बनी हुई है। कानूनी पचड़े खत्‍म हो रहे हैं। व्‍यवसायिक सफलता मिल रही है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम दिख रही है। बाकी हर दृष्टिकोण से शुभ समय है। 

तुला
आज परेशानियों से उबर रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो रहा है। प्रेम-संतान पर ध्‍यान देने की जरूरत है। व्‍यवसायिक दृष्ट‍िकोण से चीजें चलने लगी हैं। धीरे-धीरे चल रही हैं लेकिन चलने लगी हैं। पीली वस्‍तु का दान करें।व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी।

वृश्चिक
आज थोड़ा बचकर पार करें। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान भी मध्‍यम है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। हरी वस्‍तु का दान करें।किसी की आलोचना न करें।  आर्थिक संपन्नता बढ़ेगी।पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी।

धनु
आज आनंददायक जीवन दिखाई पड़ रहा है। व्‍यापार में आगे बढ़ रहे हैं। नौकरी-चाकरी की स्थिति अच्‍छी है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति बढ़ि‍या है। कुल मिलाकर मध्‍यम से अच्‍छी स्थिति है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मकर
 आज शत्रु पर दबदबा कायम रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा नरम-गरम दिख रहा है, ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से नई स्थिति दिख रही है। संतान की स्थिति भी पहले से बेहतर है। जो लोग प्रेम में हैं उनके लिए सुखद संकेत है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ
आज स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। व्‍यापार चल निकलेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।व्यापार लाभप्रद रहेगा। नई कार्ययोजना के योग प्रबल हैं।बजरंग बली की अराधना करते रहें।

कन्या

मीन 
आज प्रेम अब जीवन में बहत गहराई से आ रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सुखद समय है। संतान आपकी आज्ञा का पालन कर रही है। अच्‍छा समय है। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

ज्योतिष सेवा केन्द्र
ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री
09594318403/09820819501
email.panditatulshastri@gmail.com
www.Jyotishsevakendr.in.net

No comments: