Jul 5, 2023

विकासखंड फखरपुर के अंतर्गत घासीपुर गांव बना टापू स्थानीय लोगों के घरों में घुसा पानी आवागमन बाधित सम्बंधित अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

 विकासखंड फखरपुर के अंतर्गत घासीपुर गांव बना टापू

स्थानीय लोगों के घरों में घुसा पानी आवागमन बाधित सम्बंधित अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान


बहराइच-विकासखंड फखरपुर के ग्राम पंचायत घासीपुर जाने वाले मार्ग पर जलमग्न होने से सैकड़ों लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है ज्ञात हो लखनऊ बहराइच मुख्य मार्ग से विकासखंड मुख्यालय फखरपुर से घासीपुर जाने वाला मार्ग हल्की सी बारिश में जलमग्न हो गया लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है पीड़ितों ने जल निकासी को लेकर खंड विकास अधिकारी फखरपुर को दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया फिर भी उच्च अधिकारी इस मार्ग पर जलभराव वाले स्थान पर जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं कर रहे जबकि फखरपुर विकासखंड मुख्यालय से सटा गांव घासीपुर लोगों को विकास के नाम पर मुंह चिढ़ा रहा है पीड़ितों ने बताया कि अगर जल निकासी की व्यवस्था ना हुई तो जिलाधिकारी बहराइच से संबंधित अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की जाएगी जल निकासी की  समस्या झेल रहे ग्रामीण पीड़ित में फिरोज अहमद, नफीस अहमद ,मोहम्मद जहीर, हाफिजुर रहमान , डॉक्टर इमरान, मोहम्मद हफीज ,सहित सैकड़ों लोगों ने जल निकासी के लिए उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई।









No comments: