तरबगंज, गोण्डा। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, उ०प्र० नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के जल जीवन मिशन हर घर जल योजनान्तर्गत अंतर्गत सोमवार को तरबगंज विकास खंड परिसर के सभागार में कार्यदाई संस्था मेसर्स इन्फोटेक सॉल्यूशन नोएडा के तत्वावधान में एक दिवसीय जन जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी रवि कुमार गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) दुर्गा प्रसाद मिश्र, ब्लाक कोआर्डिनेटर आईसीडीएस सतीश मिश्र, जिला परियोजना अनुश्रवण इकाई डीपीएमयू से पूनम देवी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यदाई संस्था मेसर्स इन्फोटेक सॉल्यूशन के मास्टर ट्रेनर रमेश सिंह, रामप्रकाश त्रिवेदी, अंकित तिवारी आदि ने बताया कि आज के समय में पानी की क्या भूमिका है,पानी को बचाया जा सकता है ना कि बनाया जा सकता है,जल है तो कल है। कार्यक्रम में कार्यदाई संस्था के जिला परियोजना समन्वयक सुशील कुमार शर्मा, सहायक परियोजना समन्वयक शाहिद अली,सुनील यादव, राहुल कुमार,आशीष चौधरी, धनंजय चौरसिया, कामिनी पाण्डेय,कोमल शुक्ला,आदर्श अवस्थी आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment