Jul 12, 2023

रजवाहा नहर कटा किसानों के खेतों में जलभराव मछली के तालाब में भी जलभराव

रजवाहा नहर कटा किसानों के खेतों में जलभराव

मछली के तालाब में भी जलभराव


बहराइच । रजवाहा कटने से किसानों के खेतों में जलभराव शुरू हो गया है। मछली के तालाब में भी पानी भर रहा है।  ज्ञातव्य हो कि कैसरगंज रजवाहा 2 खण्ड 1 परसेंडी के निकट कट गया है । जिससे किसानों के खेतों में जलभराव शुरू हो गया । वहीं कोठवल कला  स्थित विकाश सिंह के मछली के तालाब में पानी भर रहा है। जिसके चलते में मछली के बच्चे की बहने की संभावना बन गई है। आसपास के किसानों ने नहर की मरम्मत कराकर पानी रुकवाने की मांग की है।



No comments: