गोण्डा पुलिस ने 7 वर्षों से गुमशुदा महिला को नेपाल पुलिस के सहयोग से सकुशल परिजनों को किया सुपुर्दः-
दिनाकं 09.07.2023 को मानव सेवा आश्रम नाम की संस्था जो नेपाल में काम करती है के माध्यम से गोंडा पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला उम्र लगभग 46 वर्ष जो धरमेई थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा की रहने वाली है। वह इस संस्थान में मौजूद है जिस पर थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही से महिला के परिजनों से सम्पर्क स्थापित कर सूचित किया गया। गोण्डा पुलिस ने नेपाल पुलिस की सहयोग से परिजनों को गुमशुदा महिला (माता जी) को नेपाल से प्राप्त कर अपने घर ग्राम धरमेई थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा लाया गया। अपने माता जी को सकुशल पाकर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटी। परिजनों द्वारा यूपी पुलिस व गोंडा पुलिस धन्यवाद ज्ञापित किया है। उक्त सराहनीय कार्य की आम जनमानस द्वारा काफी सराहना की जा रही है।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment