Jul 31, 2023

शांतिभंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-

जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में शांतिभंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल 23 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा -151/107/118 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।

04 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार-
गोण्डा पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल के निर्देशन में चलाए जा रहे वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में जनपद गोंडा के थाना को0 नगर पुलिस ने 02, थाना को देहात पुलिस ने 01. थाना खोड़ारे पुलिस ने 01 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय खाना कर दिया गया।

अवैध शराब के निष्कर्षण, बिकी व परिवहन के विरूद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-

01. थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. सोनू पुत्र सेन गुप्ता नि० ग्राम करदा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-366/23, 02. रामकुमार पुत्र राजमणि नि० ग्राम पासीपुखा मौजा बड़नापुर थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 387/23, धारा, 80 आबकारी अधि के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

02. थाना तरबगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
01 नन्दराम पुत्र नोखई नि० नयेपुरा बनगांव थाना तरबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0स0-283 / 23, धारा 80 आबकारी अधि के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: