गोण्डा - पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने ऑपरेशन गैंगेस्टर के तहत गैंगस्टरों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में थाना को0देहात पुलिस ने मु0अ0स0- 198/2023, धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 बनाम- मो0 इमरान पुत्र मो0जावेद निवासी ग्राम डडवा कानूनगो थाना कोतवाली देहात जनपद गोंडा पंजीकृत किया था। इसी परिपेक्ष्य में जिला मजिस्ट्रेट गोंडा के आदेश सरकार बनाम मो0 इमरान के विरुद्ध धारा-14(1) के तहत संपत्ति कुर्की आदेश वाद संख्या- D202308300001337 पारित किया गया था। जिसके अनुपालन में आज दिनांक 08.07.2023 को उपजिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात द्वारा गैंगस्टर मो0इमरान की अपराध से अर्जित 03 अदद कार क्रमशः 01. बेलेनो 02. बिटारा ब्रेजा 03. क्रेटा व 01 अदद मोटरसाइकिल सुजकी जिक्सर (कीमत कुल ₹20,00,310/- की सम्पत्ति कुर्क की गयी।
Jul 8, 2023
अपराध से अर्जित इमरान की ब्रेजा, क्रेटा व बेलेनों कार सहित लाखों की संपत्ति कुर्क
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment